Basic of Computer आउटपुट इनपुट स्टोरेज डिवाइसेज। जाने मिनी जानकारी

 Basic of Computer: कंप्यूटर में विशेष करके इनपुट डिवाइस होता है और कुछ आउटपुट डिवाइस होता है साथ में स्टोरेज डिवाइस इस भी होते हैं इनकी some शॉर्ट जानकारी जानते हैं बेसिक ऑफ कंप्यूटर आउटपुट इनपुट डिवाइस (Basic of Computer Output Input Storage Devices) जानकारी

Basic of Computer


कम्प्यूटर कॉम्पोनेन्ट: कम्प्यूटर को एक बड़े रूप में 5 कंपोनेंटस में बांटा जाता है


1-ह्यूमन वेयर

2-प्रोसीजर

3-हार्डवेयर

4-सॉफ्टवेयर

5-डाटा


Basic of Computer (बेसिक ऑफ कंप्यूटर) 


1-Input Device: Input Unit का प्रयोग कम्प्यूटर में कोई भी जानकारी इनपुट करने के लिये प्रयोग किया जाता है। इनपुट डिवाइस का प्रमुख कार्य यूजर लैंग्वेज के डाटा को मशीन लैंग्वेज में कन्वर्ट करके C.P.U. को प्रदान करना है ।


कुछ बेसिक इनपुट डिवाइस निम्न है


1. Key board: कीबोर्ड का उपयोग अंको नंबरों को डिस्प्ले पर अंकित करने के लिए या किसी फाइल या कंप्यूटर कीवर्ड का इस्तेमाल कंप्यूटर का सहायक उपकरण डिवाइस हैं।


2. Mouse: माउस का उपयोग एक दिशा निर्देश करने के लिए कंप्यूटर का एक सहायक डिवाइस है।


2-Output Device: Output कम्प्यूटर द्वारा Generate इनफार्मेशन को यूजर की लैंग्वेज कन्वर्ट करके यूजर को प्रदान करने का कार्य करने वाली डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कहते है।


कुछ बेसिक आउटपुट डिवाइस निम्न है।


1.प्रिंटर

2.मोनिटर

3. Speaker


3-Storage Device: कम्प्यूटर द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले डाटा या इनफार्मेशन को मशीन लैंग्वेज में ही सेव रखने में उपयोग में ली जाने वाली डिवाइस स्टोरेज डिवाइस कहलाती है।


जैसे-Hard Disk, Pen Drive, CD, DVD इत्यादि।


4-Central processing unit: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को कम्प्यूटर का ब्रेन भी कहते है। यह दो मुख्य भाग कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट होते है। मानव शरीर के समान ही कंप्यूटर का बेन CPU सभी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु उत्तरदायी है जैसे कि सभी कैलकुलेशन, तुलनाएँ एवं सभी यूनिटों के कार्यों को नियंत्रित करना


CPU द्वारा किये जाने वाले कुछ कार्य निम्न है।


CPU यूजर तथा सिस्टम द्वारा दिए निर्देशों को पढ़ता एवं संचालित करता है। यह सभी माध्यम से इनफार्मेशन को लेने और स्टोर करने के लिए उत्तरदायी होता है। यह अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट की सहायता से कैलकुलेशन एवं निर्णय लेने का कार्य करता है। 


Read: Purpose के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार {Computer Based on Purpose} जाने

Read: कंप्यूटर टेक्नोलॉजी जनरेशन के उदाहरण Generation of Computer In Hindi


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ