जाने Computer Software क्या है सॉफ्टवेयर के प्रकार और भाग

 जाने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (System software) : कंप्यूटर का ह्रदय सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में जानेंगे वास्तव में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है? इसके कितने प्रकार होते हैं और कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर का मुख्य कार्य क्या होता है? तमाम जानकारी आप इस कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर से रिलेटेड पड़ेंगे।

Computer Software


कंप्यूटर साफ्टवेयर क्या है? (What Is Computer Software) 


हम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा जानते हैं। पोग्राम या इन्फोरमेशन का समूह जिनके द्वारा किसी कार्य को हल किया जाता है और जिन्हे सिर्फ देख सकते है छु नहीं सकते उनको सॉफ्टवेयर (software) कहते है। सॉफ्टवेयर को तीन भागो में विभाजित किया गया है।


1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System software) 

2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) 

3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) 


अब हम इन तीनों सॉफ्टवेयर की अलग-अलग परिभाषा जानते हैं।


1-System Software (सिस्टम सॉफ्टवेयर) :


यह वह सॉफ्टवेयर है जो सिस्टम के लिए कार्य करते है। या जिनके द्वारा सिस्टम ओपरेट करवाए जाते है ऐसे सॉफ्टवेयर को सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है। ओपरेटिंग सिस्टम को ही सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है। इन सॉफ्टवेयर के बगैर कम्प्यूटर कार्य नहीं कर सकता है। क्योकि यह कम्प्यूटर की मेमोरी मेनेजमेंट को ओपरेट करता है।


हेन्ड वर पास्ट को मेनेज करता है तथा सिस्टम के अन्दर सॉफ्टवेयर को मेनेज करता है और युजर को कार्य करने के लिए एन्वोरमेन्ट देता है। आज विभिन्न प्रकार के ओपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। जिनका उपयोग अलग-अलग क्षेत्रो में उनके मुताबिक होता है। उदाहरण Dos, Windows, unix, इत्यादि


ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of operating system) 


1) Single User Operating System

2) Multiuser Operating System.

3) Multi Programing Operating System 4) Multi Tasking Operating System

5) Multi Processing Operating System


2-Application Software (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) :


यह साफ्टवेयर छोटे व बड़े दोनों आकार में रहते है। इनको किसी कार्य के लिए बनाया जाता है। यह साफ्टवेयर आपरेटिंग सिस्टम के प्लैट फार्म पर आधारित रहता है। यह-यह आपरेटिंग सिस्टम के कार्य नहीं कर सकता है। यह साफ्टवेयर हमेशा किसी कार्य को ध्यान रखते हुए बनाए जाते है। उदाहरण paint-brush, रेल्वे रिजर्वेसन साफ्टवेयर बैकिग साफ्टवेयर इत्यादि


3-Utility Software (यूटिलिटी सॉफ्टवेयर) :


यूटिलिटी साफ्टवेयर भी आपरेटिगं सिस्टम पर आधारित रहते है हर आपरेटिगं सिस्टम के अपने अलग-अलग युटिलिटी साफ्टवेयर आते है। इन साफ्टवेयर का उपयोग करके अपने कम्प्यूटर को मेनटेन कर सकते है। उदा। इनका उपयोग करने से कम्प्यूटर के कार्य की गति बढ़ जाती है मेमोरी स्पेस बढ़ा सकते है और उसके अन्दर होने वाली आन्तरिक समस्या को भी दूर कर सकते है।


कुछ यूटिलिटी साफ्टवेयर आपरेटिंग सिस्टम के साथ बने बनाये आते हैं और कुछ साफ्टवेयर को अलग से डाला जाता है। जैसे:-कम्पायलर, इंटरप्रेटर, स्कैनडिस्क इत्यादि।


Computer software ki jankari Upar Di gai hai. yadi aap aur Adhik computer related post padhna Chahte Hain to niche link Hain.


और अधिक पढ़ें: कम्प्यूटर वायरस क्या है? इतिहास और Computer Virus के उपचार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ