संचरण क्या है? ट्रांसमिशन के प्रकार (Types of transmission) के बारे में जाने

 कंप्यूटर ट्रांसमिशन: Computer transmission एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डिजिटल (Digital) तथा एनालॉग (Analog) डेटा को दो या दो से अधिक devices के मध्य ट्रान्सफर (transmission) किया जाता है। यह डेटा बिट्स के form में होता है।


डिवाइस के मध्य डेटा का (transmission) ट्रान्सफर किया जाता है । जैसे:-coaxial cable, fibre optic आदि के द्वारा किया जाता है। ट्रांसमिशन को डिजिटल transmission भी कहते है।


Types of transmission (ट्रांसमिशन के प्रकार) 

Computer transmission


1-सिम्पलेक्स (simplex) :


यह डाटा कम्यूनिकेशन का सबसे सस्ता माध्यम है, सिम्पलेक्स (simplex) में इनफार्मेशन या डाटा को केवल भेजा जा सकता है, इसके द्वारा डाटा रिसीव नहीं करते हैं इसलिये इसे वन-वे ट्राफिक (one-way traffic) भी कहा जाता है। सिम्पलेक्स (simplex) में डाटा को एक डायरेक्शन में भेज (transmission) सकते हैं लेकिन उसी डाटा केबल से इनफार्मेशन रिसीव नहीं कर सकते हैं।

जैसे:-की-बोर्ड, प्रिंटर, माउस, लाईट पेन, मोनीटर। ।


2-हाफ डुपलेक्स (Haf Duplex) 


इस कम्यूनिकेशन (Communication) चैनल में डाटा को या इनफार्मेशन को भेजा भी जा सकता है और रिसीव भी किया जा सकता है। इसलिये इसे टू-वे चैनल (two-way channel) कहा जाता है। अगर इस चैनल में एक समय पर केवल एक ही कार्य हो सकता है। अगर इनर्कोमेशन भेजी जाती है तो उस समय इनर्कोमेशन (encommation) ले नहीं सकते हैं और जब इनर्कोमेशन ली जाती है तो उस समय इनर्कोमेशन दे नहीं सकते है।

जैसे-हार्ड डिस्क, डाटा बेंस केबल।


3-फुल डुपलेक्स (Full Duplex) 


इस डाटा कम्यूनिकेशन चैनल (communication channel) में इनोमेशन ली भी जा सकती है और भेजी भी जा सकती है। इसमें एक ही समय पर दोनों कार्य कर सकते हैं। यह सबसे महंगा कम्यूनिकेशन चैनल है। इस चैनल को भी टू-वे चैनल (two-way channel) कहा जाता है।

जैसे-टेलीफोन, माईक्रो प्रोसेसर।


Modem द्वारा transmission


मोडेम एक Hybrid कम्प्यूटर है। जिसका उपयोग ईन्टरनेट में होता है। इसके द्वारा टेलिफोन लाइन (टेलीफोन का अर्थ) को और कम्प्यूटर को आपस में जोड़ा जाता है। इसके द्वारा टेलिफोन लाइन से प्राप्त होने वाले सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में कनवर्ट करते है और कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले डिजिटल सिग्नल को ऍनालाग सिग्नल में परिवर्तित करते है।


और अधिक पढ़ें: जाने Translator software क्या है? Compiler and Interpreter के बीच अंतर