Computer Me Folder kaise Banaye in Hindi, फोल्डर बनाने के बारे में जानकारी

 Computer Me Folder कैसे बनाएँ? इस आर्टिकल के माध्यम से आप हिन्दी जानकारी जानेंगे। वाटेज फोल्डर इन कंप्यूटर, कैसे अपने डेस्कटॉप लैपटॉप में फोल्डर बनाएँ? कैसे एक फाइल को फोल्डर में कन्वर्ट करें? आदि विशेष जानकारी पड़ेंगे। तो चलिए जानते हैं Computer Me Folder kaise Banaye? डेक्सटॉप पर फोल्डर बनाने के बारे में जानकारी।


फोल्डर की परिभाषा (Folder Meaning In Hindi) 


What is folder in computer? दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि आपने कंप्यूटर लैपटॉप को देखा और चलाया होगा। यदि आप ने चलाया है तो कोई बात नहीं आप जानते हैं। यदि जिन लोगों ने कंप्यूटर लैपटॉप को नहीं चलाया है उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है।


होल्डर एक किस्म का फाइलों का एक समूह होता है और उस आप एक ग्रुप में किसी भी फाइल इमेज या टैक्सी या वीडियो किसी भी डाटा सामग्री को एक ग्रुप के रूप में कन्वर्ट करते हैं उसे हम फोल्डर कहते हैं। जो कंप्यूटर लैपटॉप में आपने एक फाइल जैसे आइकन को देखा होगा जिसे हम Folder कहते हैं।

Computer Me Folder


Computer Me Folder kaise Banaye? (फोल्डर को बनाना) 


कंप्यूटर में फोल्डर (Folder kaise Banaye) बनाने के लिए सबसे पहले डेक्सटॉप पर लाना पड़ता है जिसकी प्रोसेस जानते हैं Folder Banana सीखे, फोल्डर को डेस्कटॉप के ऊपर लाने के लिए सबसे पहले डेस्क टॉप के खाली जगह पर राईट क्लिक करेंगे। फिर सार्ट कट मेनू में न्य ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब एक और सब मेनू डिस्प्ले होगा। उस मेनू में से फोल्डर पर क्लिक करेंगे। इसके बाद फोल्डर बन जायेगा, उसका नाम लिखकर इंटर मारेंगे।


फोल्डर को डिलीट कैसे करें? (To delete an File and Folder) 


किसी भी फाईल को व फोल्डर को डिलीट करने का तरीका, सबसे पहले उस आईटम को सलेक्ट करके जिसको डिलीट करेंगे, उसे सलेक्ट करने के बाद कीबोर्ड से डिलीट बटन प्रेस करेंगे। उस आयटम के उपर राइट क्लिक करेंगे, जिसको डिलीट करना है फिर सार्ट कट मेनू में से डिलीट पर क्लिक करेंगे।


कंप्यूटर में फोल्डर का नाम कैसे रखें? (To Rename any file or folder) 


File या फोल्डर के ऊपर राईट क्लिक करेंगे और फिर सार्ट कट मेनू में से रिनेम पर क्लिक करेंगे। फाईल या फोल्डर के नाम के ऊपर दो बार माउस का लेफ्ट बटन क्लिक करें लेकिन कुछ अंतराल के बाद क्लिक करेंगे। उसके बाद आप फोल्डर के जीने वाले ऑप्शन पर एडिट कर सकते हैं नाम,


Open Any File, Folder And Application


File or Folder के उपर डबल क्लिक करेंगे, फाईल या फोल्डर पर राईट क्लिक करके सार्ट कट मेनू के अदर से ओपन पर क्लिक, फाईल या फोल्डर को सिलेक्ट करके एंटर मारेंगे, जिस तरह से आप अपने फोल्डर को ओपन कर सकते हैं कस्टमाइज कर सकते हैं एवं न्यू फोल्डर बना सकते हैं।


कंप्यूटर से रिलेटेड और पढ़ें: How To Shut Down Computer, कंप्यूटर को बंद कैसे करते हैं?


Tage:-#file folder kaise banate hain, #what is folder in computer, #computer me folder kaise banaye, #Folder kaise banaye, #Folder me File kaise Save Kare, #फोल्डर कैसे बनाएँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ