Features Of Tablet PC टैबलेट पीसी की विशेषताएँ || Tablet PC

Features Of Tablet PC क्या है? टेबलेट पीसी क्या कहलाते हैं? इसके फीचर क्या-क्या है? आज आप Tablet PC के इतिहास के बारे में जानेंगे। आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें यह जानकारी आपको कहो काफी उपयोगी हो सकती है। यदि आप टेबलेट के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए अब हम tablet pc को अच्छी तरह से जानते हैं। सबसे पहले जानेंगे What Is Tablet pc क्या है

The features of tablet pc


टेबलेट पीसी (Tablet PC) 


टेबलेट कंप्यूटर या पीसी एक स्लेटनुमा पतली मोबाइल कंप्यूटिंग युक्ति होती है। इस युक्ति को चलाने के लिए स्पर्श-पटल (टचस्क्रीन या स्टाइलस) सुविधा होती है। इसके द्वारा कम्प्यूटर चलाने में अधिक सुविधा मिलती है। टेबलेट पीसी प्रायः ऐसे स्थानों पर प्रयोग होता है जहाँ आम लैपटॉप या नोटबुक कंप्यूटर काम में नहीं आती या काम ठीक तरीके से नहीं कर पाती हैं।


टेबलेट पीसी एक छोटी-सी डायरी के आकार की होती है जिसका प्रयोग डे-प्लानर, इण्टरनेट सर्फिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग, वीडियो फिल्में देखने, टीवी देखने, संगीत सुनने या ई-रीडिंग यानी अखबार, पुस्तकें आदि पढ़ने के काम आती है। अधिकांशतः टेबलेट पीसी में 21-36 सेंटीमीटर लंबी एलसीडी स्क्रीन लगी होती है।


कई कार्यक्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और फील्डवर्क में टेबलेट पीसी का खासा चलन दिखाई देता है। फील्ड वर्क जैसे कि मार्केटिंग आदि में वैसे भी इस तरह के टेबलेट पीसी की आवश्यकता होती है जो मजबूत हों और साथ ही गर्मी, नमी सह सकें। इनके साथ ही जिनका टूट-फूट का खतरा कम हो। इस दृष्टि से वर्तमान टेबलेट पीसी काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं।


टेबलेट पीसी सर्वप्रथम (History of tablet PC) 


यह एक छोटे आकार का वर्ष 2007 में माइक्रोसॉफ्ट ने टेबलेट पीसी सर्वप्रथम बनाया था। था, जिसमें खास किस्म की हार्डवेयर विशेषताएँ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाई गई थीं। विंडोज एक्सपी पीसी संस्करण संचालन प्रणाली या इससे मिलता जुलता सॉफ्टवेयर इसमें था।


कंप्यूटर टेबलेट एप्पल कंपनी ने जनवरी, 2010 के अंत में आइपैड नामक टेबलेट पीसी लांच किया। इसमें मॉनिटर, सीपीयू और स्क्रीन सब एक साथ हैं तथा आइफोन की तरह टच स्क्रीन की सुविधा मिलेगी। इस खास पीसी में अलग से कोई की बोर्ड नहीं है और स्क्रीन 10 इंच की है।


इसकी कीमत लगभग 1000 डॉलर के लगभग है। हैदराबाद की प्रौद्योगिकी कंपनी नोशन इंक ने एक टचस्क्रीन टेबलेट पीसी बनाया है जिसमें गूगल के मुक्त स्रोत संचालन प्रणाली एंड्रोइड एनवीडिया की टेग्रा प्रोसेसर चिप और American Company पिक्सेल क्यूआई के डिस्प्ले स्क्रीन का प्रयोग किया जा रहा है।


चिप द्वारा संचालित Features Of Tablet PC


नोशन इंक नामक इस टेबलेट पीसी में 10.1 इंक के टचस्क्रीन लगी है। यह एनवीडिया के टेग्रा प्रोसेसर चिप द्वारा संचालित है और इसका वजन 770 ग्राम है। इसमें ब्लूटूथ, ऑटोफोकस, वीडियो रिकॉर्डिंग और 32 जीबी डाटा स्टोरेज के साथ 3-मेगा पिक्सल डिजिटल कैमरा जैसी सुविधाओं की पेशकश की गई है।


भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जुलाई 2010 में साक्षात नामक टैबलेट पीसी का प्रोटोटाइप पेश किया जिसका विकास विभिन्न आइआइटी ने मिलकर किया है। यह 10 इंच लम्बा तथा 5 इंच चौड़ा टैबलेट पीसी है जो कि लिनक्स प्लेटफॉर्म पर चलता है। यह विद्यार्थियों तथा शिक्षा के क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया "


The features of tablet pc टैबलेट प्रचलन


वर्तमान में जो टैबलेट प्रचलन में हैं वे मुख्यतः तीन संचालन प्रणालियो पर आधारित हैं। पल का आइपैड आइओएस पर आधारित है। इसमें हिन्दी समर्थन आंशिक है अर्थात हिन्दी दिखती तो है लेकिन टूटी-फूटी तथा बिखरी हुयी अर्थात डिवाइस का कॉम्प्लैक्स स्क्रिप्ट प्रोसैसर देवनागरी को सही प्रकार से रैण्डर नहीं करता।


वर्तमान में सबसे अधिक टैबलेट एण्ड्रॉइड संचालन प्रणाली वाले आ रहे हैं। एण्ड्रॉइड में भी अभी तक (संस्करण 2.2) हिन्दी समर्थन उपलब्ध नहीं है। इस बारे कई बग दर्ज किये गये हैं। विंडोज संचालन प्रणाली वाले टैबलेट कम हैं। इनमें हिन्दी समर्थन उपलब्ध है।


ऐसे कुछ मॉडलों में en: HP Slate, Archos 9 X2 iTablet आदि शामिल हैं। एचपी ने घोषणा की है कि इसके सभी आने वाले टैबलेट में वेबओएस संचालन प्रणाली होगा जिसमें हिन्दी समर्थन बारे कुछ ज्ञात नहीं है। ब्लैकबेरी के ब्लैकबेरीओएस वाले टैबलेट में हिन्दी समर्थन बिलकुल नहीं है अर्थात हिन्दी बिलकुल नहीं दिखती।


साक्षात नामक भारतीय टैबलेट (tablet pc in india) में संचालन प्रणाली अभी निश्चित नहीं है। कुछ रिपोर्टों में इसे लिनक्स बताया गया है और कुछ में एण्ड्रॉइड। यदि इसमें लिनक्स हुआ तो हिन्दी समर्थन उपलब्ध होगा और यदि एण्ड्रॉइड हुआ तो नहीं।


निष्कर्ष:  


दोस्तों अपने ऊपर दिए गए कंटेंट के माध्यम से Features Of Tablet PC के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पढ़ी। आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। पढ़ने के लिए धन्यवाद और अधिक टेक्नोलॉजी से रिलेटेड अधिक पोस्ट पढ़े हैं।


Read: सर्वर टेक्नोलॉजी प्रयोग खास इनफॉरमेशन


Tag: tablet pc, tablet pc is a, what is tablet pc, features of tablet pc, tablet pc in India, tablet pc android, tablet pc meaning,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ