Interface of Windows कंप्यूटर में विंडोज़ की मूल संरचना और टास्कबार

 Windows: Window एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो GUI (Graphical User Interface) : पर आधारित है। आज सबसे ज्यादा विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज होता है। क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में 3.1 वर्जन एक सेमी ऑपरेटिंग सिस्टम था लेकिन विंडो 95 से यह एक कम्पलीट ऑपरेटिंग सिस्टम है। आज विंडोज के कई ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं।

Interface of Windows 


जैसे:-Window 95, Window 98, Window 2000, Window Melanium, XP Windows Experts


Interface of Windows (विंडोज़ का इंटरफ़ेस) :


1) Shortcut Icon (शॉर्टकट आइकन) : Short cut Icons हमेशा डेस्क टॉप के ऊपर बनाये जाते हैं ताकि इनके द्वारा जल्दी और आसानी से पहुँच सकें। सॉर्टकट आईकॉन के रूप में डायरेक्टरी फाइल या एप्लीकेशन को रख सकते हैं। विंडोज आपरेटिंग सिस्टम में पहले से कुछ सार्ट कट आईकॉन बने ये आते हैं। जैसे माइकार, रिसाईकल बिन इत्यादि।


2) Task Bar (टास्क बार) : Tash Da... indow हमेशा करेंट टॉस्क को दर्शाता हैविंडो को स्क्रीन के विली नर पर ले जा सकते हैं। जैसे उपर-नीचे, दायें-बायें ले जा सकते हैं। टॉस्क बार पर कुछ आईकॉन होते हैं तथा डेट और टाईम डिस्प्ले होता है। लेफ्ट देन पर स्टार्ट मेनू होता है जिसके अंदर काप्यूटर के सारे प्रोगाम स्टोर रहते हैं और जरूरत पड़ने पर टास्कबार की प्रापर्टी भी बदल सकते हैं।


Property of Taks Bar (टास्कबार की संपत्ति) :


1-Alway top

2-Auto hide

3-Start Clock

4-Small Icon


Property में दो तरीके से जाया जा सकता है


1 स्टार्ट से सेटिंग में जाकर बारकबार को क्लिक करेंगे।

2 माउस की राईस बटन को क्लिक करके प्रापर्टी में जायेंगे।


1-Always Top: यह स्क्रीन के ऊपर दिखाई देता है।

2-Auto hide: इसको यदि हम क्लिक करेंगे तो जब हम विंडोज में जायेंगे या टास्कबार के ऊपर हमें माउस प्वाइटर पर ले जायेगे तभी स्टार्ट मेनू दिखाई देगा वरना स्टार्ट दिखाई नहीं देगा।

3-Show Clock: इसको क्लिक करने पर हमें हमारे टास्क बार के उपर घड़ी दिखाई देती है जो टाईम बताती

4-Small icon: इसमें आईकॉन छोटे-छोटे दिखाई देंगे जो कि मेन्यू के अंदर है।


Desk Top: यह विडो की सबसे मेन विंडो है, इसी के उपर सभी विंडोज ओपन होती हैं। इस विंडो के ऊपर सार्ट कट आईकॉन बने होते हैं जरूरत पड़ने पर डेस्क टॉप विंडोज का बैकग्राउण्ड बदला जा सकता है।


Basic Structure of Windows (विंडोज़ की मूल संरचना) :


Tille Bar window हमेशा ऊपर की तरफ रहता है इसके द्वारा हम विंडो का टाईटल देख सकते हैं जो कि लेफ्ट हैण्ड साईड में लिखा रहता है और राईट हैण्ड साईड में कुछ बटन होते हैं। जैसे Close, Minimize, Maximize इत्यादि। टाईटल बार के द्वारा अपनी विंडोज को स्क्रीन के किसी भी जगह पर ले जा सकते हैं।


Menu Bar: यह विंडो टाईटल बार के नीचे होती है, इसके अलग-अलग ऑपशन दिये रहते हैं जैसे फाईल, एडिट इत्यादि। इनके अंदर कार्य करने के लिये पहले से अलग-अलग कमाण्ड लिखी रहती हैं।


Tool Bar: टूल बार मेनू बार के नीचे रहता है जिसके अंदर कई बटन्स बने रहते हैं, जिनसे कार्य को हल कर सकते हैं, टूल बार के अंदर मेनू बार की ही कमाण्ड होती हैं।

Horizontal & Vertical Scroll Bar: इसके द्वारा पेज को ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर दायें से बायें या बायें से दायें खिसका सकते हैं।

Minimize: इस ऑप्शन से विंडो का मिनिमाईज करके टास्कबार पर रख सकते हैं

Maximize: इसके द्वारा विंडोज को पूरी स्क्रीन पर फैला सकते हैं।

Close: इसके द्वारा किसी भी विंडो का डायरेक्ट क्लोज कर सकते हैं

Read:- Types of Booting बूटिंग के प्रकार, निष्पादन योग्य और गैर-निष्पादन योग्य फ़ाइल