Types of Booting बूटिंग के प्रकार, निष्पादन योग्य और गैर-निष्पादन योग्य फ़ाइल

Types of Booting

 बूटिंग के प्रकार (Types of Booting)
, निष्पादन योग्य और गैर-निष्पादन योग्य फ़ाइल, (Executable & Non-Executable File) Computer में किसी भी फाईल का नाम भाग, फ़ाइल नाम को परिभाषित करने के नियम, Non Executable File Text File (गैर निष्पादन योग्य फ़ाइल टेक्स्ट फ़ाइल) 


Types of Booting

1) Cold Booting

2) Warm Booting


1-Cold Booting:-कम्प्यूटर को कोल्ड बूटिंग करने के लिए हमेशा पावर स्विच का उपयोग करना पड़ता है इस बूटिंग में कम्प्यूटर की पॉवर सप्लाई पूरे तरीके से बंद हो जाती है और फिर दुबारा पावर स्वीच ऑन करके उसे बूट किया जाता है। जैसे शटडाउन करने के बाद बगैर पावर स्विच के कम्प्यूटर ऑन नहीं होता है।


2-Warm Booting:-इस बूटिंग में कम्प्यूटर की पावर सप्लाई पूरी तरह से बंद नहीं होती है और उसे दुबारा रिस्टार्ट करते हैं जैसे Ctrl + Alt + Del तीनों बटनों को एक साथ दबाकर कम्प्यूटर को दुबारा रिस्टार्ट करते हैं इसे वार्म बूटिंग कहा जाता है।


Rules to define of file name (फ़ाइल नाम को परिभाषित करने के नियम) :


Computer में किसी भी फाईल का नाम दो भागों में विभाजित है।


1. Primary name

2. Secondary name


1-Primary name:-यह नाम फाईल की पहचान है जो कि अधिकतम 8 करेक्टर का दिया जाता है। सभी फाईल के नाम एक दूसरे से अलग-अलग होने चाहिए। फाईल के नाम की शुरूआत अल्फाबेट से करते हैं और नाम के बीच में स्पेस नहीं देते हैं।


2-Secondary name:-यह नाम फाईल के नाम के बाद लिखा जाता है। इसके द्वारा फाईल का टाईप दर्शाया जाता कि फाईल किस प्रकार की है। सेकंडरी नेम हमेशा 3 करेक्टर का होता है। प्राईमरी नेम और सेकंडरी नेम के बीच में डॉट आपरेटर का प्रयोग किया जाता है।


Executable & Non Executable File (निष्पादन योग्य और गैर-निष्पादन योग्य फ़ाइल) :


वह फाईलें जिनको रन कर सकें तथा जिन्हें रन करने से रिजल्ट प्राप्त होता है उन्हें एक्जीक्यूटेबल फाईलें कहते हैं। एक्जीक्यूटेबल फाईल को फाईल का नाम लिखकर रन कर सकते हैं। इन फाईलों के एक्टेंशन अलग-अलग प्रकार के होते हैं। । EXE, SYS,। COM इत्यादि।


एक्जीक्यूटेबल फाईल के अंदर कमाण्ड का एक समूह लिखा जाता है जिनके द्वारा किसी कार्य को हल कर सकते हैं। डॉस में कुछ एक्जीक्यूटेबल फाईलों के कारण बूट होते वक्त सिस्टम अपने आप बूट हो जाता है। जैसे-कमाण्ड डॉट काम, आईओ डॉट सिस इत्यादि और कुछ फाईलों को यूजर नेम लिखकर भी यूज कर सकता है जैसे back files.


Non Exicutable File:


Non Executable File Text File कहलाती है। इन फाईलों के अंदर, टेक्स्ट, नम्बर फोटो व ग्राफिक्स जैसे जानकारी स्टोर की जाती है। इन फाईलों को एक्जीक्यूट नहीं कर सकते हैं। इनको केवल ओपन करके इनकी इनफार्मेशन को पढ़ा जा सकता है। इन फाईलों के अंदर कमाण्ड की जगह महत्त्वपूर्ण डाटा स्टोर किया जाता है। इन फाईलों का एक्स्टेंशन TXT. BMP, DOC, XLS, Edt.

Read:-  Drive Name और डॉस के वर्जन फिजिकल स्ट्रक्चर ऑफ़ डिस्क हिन्दी इंफॉर्मेशन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ