मॉडुलन दैनिक जीवन में संचार का उपयोग (Use of Communication in Daily Life)

 दैनिक जीवन में संचार का उपयोग, एनालॉग सिगनल कम्युनिकेशन, विचारों का आदान-प्रदान, जैसे टेलीफोन, फैक्स, टेलीग्राम, अखबार, टेलीविजन, इंटरनेट संचार के जितने भी साधन है उन साधनों का उपयोग दैनिक जीवन में क्या-क्या है जानते हैं।



Modulation


Amplitude Modulation (A.M.] : इसका उपयोग एनालॉग सिगनल में होता है। इसके द्वारा एम्पलीट्यूड वैल्यू पता कर सकते हैं दो सिगनलों के प्वाइंट के द्वारा। एम्पलीट्यूड वैल्यू से आशय, सिगनल (वेव) के दो प्वाइंट्स के बीच की दूरी को फाइन्ड करना।


Frequency Modulation [F.M.] : एक सेकंड में कितनी एनालॉग वेव बनती हैं उनका कैलकुलेशन एफ.एम. द्वारा करते हैं। फ्रिक्वेंसी लीवर को कंट्रोल करने के लिये ए.एम और एफ.एम. का यूज करते हैं। ए.एम और एफ.एम. दोनों ही एनालॉग सिगनल पर वर्क करते हैं।


Phase Modulation [P.M.] : इस मैथेड का उपयोग भी एनालॉग सिगनल पर कर सकते हैं। पी.एम. के द्वारा एनालॉग सिगनल के डिग्री और रेडियस कैलकुलेट कर सकते हैं Degree:-Signals कितनी डिग्री तक जा रहे हैं। Radian:-Radian, degree का सब पार्ट होता है।


Use of Communication in Daily Life:


कम्यूनिकेशन से आशय विचारों के आदान प्रदान से होता है। जब तक इन विचारों का आदान प्रदान नहीं होता वह कम्यूनिकेशन नहीं कहलाता है। यदि हम वर्तमान समय में संदेश, सूचना व विचारों का आदान-प्रदान करना चाहते हैं तो आज हमारे पास अनेक विकल्प मौजूद हैं।


यदि हम अपने पिछली शताब्दियों को देखें तो आज की अपेक्षा पहले सूचनाओं, संदेशों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने में काफी समय लगता था किंतु वर्तमान में सूचनाओं का आदान-प्रदान सरल और आसान हो गया है और समय भी कम लगता है। सेटेलाईट और टेलीविजन ने सारी दुनिया को एक नगर में बदल दिया है। आज हमारे सामने संचार साधनों के अनेक विकल्प मौजूद हैं।


जैसे:-पत्र, टेलीफोन, फैक्स, टेलीग्राम, टेलेक्स, अखबार, टेलीविजन, इंटरनेट उपर्युक्त में इंटरनेट एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम पूरी दुनिया से कहीं भी व किसी भी समय व कम से कम खर्च में सूचनाओं व विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं।


संचार के जितने भी साधन है उन सभी साधनों का उपयोग भी इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। जैसे अगर हम किसी को पत्र लिखना चाहते हैं तो इंटरनेट में हम ईमेल कर सकते हैं, चैटिंग कर सकते हैं, अलग-अलग वेवसाईट ओपन करके उस विचार से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विज्ञापन देख सकते हैं, इंटरनेट पर ही टेलीफोन में बात कर सकते हैं इत्यादि।


Data Communication Process:


1. Massage

2. Sender

3. Medium

4. Receiver

5. Protocol


Nots: कंप्यूटर इंटरनेट दूरसंचार से रिलेटेड और अधिक पोस्ट पढ़े:- 

Communication Channel, एनालॉग और डिजिटल सिग्नल जानकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ