Purchase Software: सॉफ़्टवेयर खरीदने के लिए मेल कैसे लिखें? How to write a mail to purchase software? हाउ टू राइट ए मेल टू परचेज सॉफ्टवेयर? दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं हमारी कंप्यूटर लैपटॉप के लिए हमें किसी ने किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। Free Softwer कुछ साइटों पर मिल जाते हैं। लेकिन वह सही से वर्क नहीं करते हैं। यदि हमें अपने कंप्यूटर लैपटॉप के लिए सॉफ्टवेयर खरीदना है तो उसके लिए मेल कैसे लिखते हैं Write A Mail To Purchase Software इसके बारे में हम जानेंगे।
Purchase Software, सॉफ़्टवेयर ख़रीदने के लिए मेल कैसे लिखें? |
कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर कैसे खरीदें? (Purchase Software)
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि हमें कंप्यूटर में कोई ना कोई सॉफ्टवेयर (Software) की जरूरत होती है। जैसे फोटोशॉप या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Photoshop or Microsoft Office) या किसी भी वीडियो एडिटिंग (Video Editing) से रिलेटेड या वीडियो रिकॉर्डिंग से रिलेटेड या और भी तरह-तरह की ऐसी सॉफ्टवेयर होते हैं जिनको हम अपने कंप्यूटर में यूज (Use In Computer) करते हैं।
उनको हम कैसे खरीदते हैं? उसके लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट पर जिस भी सॉफ्टवेयर की आपको जरूरत है उसको आप को सर्च कीजिए और उस सॉफ्टवेयर की ऑफिशियल वेबसाइट (Software Official Website) जो कि एक डोमेन नेम से रिलेटेड होगा उस पर आप जाइए.
उस पर उसकी जानकारी लें कि यह सॉफ्टवेयर हमारे लिए कैसे उपलब्ध होगा? आपको यह देखना है कि इस सॉफ्टवेयर फ्री है या पेड (software free or paid) है। यदि पेड है तो उसके लिए आप डायरेक्ट ही उसे परचेज (Purchase) कर सकते हैं। यदि परचेस कर देंगे तो वह आपके लिए डाउनलोड के लिए ऑप्शन दे देगा।
सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए ईमेल कैसे लिखें? (Write a Mail to Purchase Software)
आप यदि आप सॉफ्टवेयर खरीदना (Purchase Software) चाहते हैं और उसके लिए आप मेल (Mail) करना चाहते हैं तो, सबसे पहले आपने जहाँ भी सॉफ्टवेयर को देखा है जिस भी वेबसाइट पर उसके बारे में पूरी जानकारी लें और इस से रिलेटेड और भी अन्य वेबसाइट से जानकारी लें। कि यह आपके लिए सॉफ्टवेयर उपयोगी है या नहीं। लाभदायक है कि नहीं,
यह काम का है कि नहीं, तमाम प्रकार के ऐसे प्रश्नों का सलूशन निकाले। उसके बाद जो भी ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर आपको सॉफ्टवेयर पसंद आता है आप उनके कांटेक्ट नंबर, आउट Page या कांटेक्ट पेज (About Page or Contact Page) पर जाकर के आप उनका ईमेल देख सकते हैं।
उस ईमेल (Email) पर आप उस सॉफ्टवेयर से रिलेटेड अपने (Google Account) ईमेल के माध्यम से उन्हें मेल लिख सकते हैं। कि यह कितने का है इस पर क्या कमीशन मिलेगा? या और भी तरह-तरह की जानकारी आप उस सॉफ्टवेयर से रिलेटेड उन्हें लिख सकते हैं। उसकी पूरी जानकारी पढ़कर आप उसे परचेज कर सकते हैं।
Suggestion:
दोस्तों पर आपने दिए गए कंटेंट के माध्यम से यह जाना कि हम सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए मेल कैसे लिखते हैं (How to write a mail to purchase software) आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आप कंप्यूटर से रिलेटेड और भी तमाम प्रकार की यदि आप जानकारी चाहते हैं जैसे कि कंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाए जाते हैं? और कंप्यूटर को चालू या बंद कैसे किया जाता है? इसके बारे में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप और अधिक पोस्ट पढ़ सकते हैं।
1-Computer Me Folder kaise Banaye in Hindi, फोल्डर बनाने के बारे में जानकारी
2-How To Shut Down Computer, कंप्यूटर को बंद कैसे करते हैं?
Tage:- #write a mail, #purchase software, #software Kaise khariden, #software kharidne ke liye