What is notepad in computer: नोटपैड का बहुत ही उपयोग (How to use notepad) होता है कंप्यूटर में, देखा जाए तो कंप्यूटर में विशेषकर टेक्स्ट से-से रिलेटेड या कोई भी जानकारी सेव करने के लिए या किसी प्रकार के कीवर्ड का इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर में नोटपैड का उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर में यदि हमें कोई भी टैक्स अक्षर लिख करके सेव करना है तो Notepad पर हमारी बहुत अच्छी मदद करता है। हम किसी भी प्रकार के TXT (Words) का इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेषकर इंग्लिश कीवर्ड में टाइप करने के लिए एक अच्छा सिस्टम है।
यदि आप टाइपिंग करने के बारे में सोचते हैं तो नोटपैड (Note Pad) का इस्तेमाल करके आप अच्छी टाइपिंग इंग्लिश में सीख सकते हैं। साथ में आप Word Pad पर भी टैक्स के माध्यम से अपने कंप्यूटर में सेव (How to save notepad file) कर सकते हैं।
Computer Note Pad |
How to use notepad
Note Pad: यह एप्लीकेशन एसेसरीज मेनू के अंदर मिलती है। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बनी बनाई आती है, इसके अंदर किसी भी टेक्स्ट को टाईप कर सकते हैं। यह फाईल ASCII format के ऊपर कार्य करती है। इस फाईल के अंदर अधिकतम 64 किलोबाईट की इनफार्मेशन स्टोर कर सकते हैं।
इससे अधिक इनर्पोमेशन होने पर वर्ड पैड का उपयोग किया जाता है। नोट पैड के द्वारा बनाई गई फाईल का Extension TXT होता है। नोट पैड हमें विभिन्न प्रकार के ऑपशन प्रोवाईड करता है। जैसे सर्च करना, कॉपी करना, सेव करना इत्यादि, की सुविधा प्रदान करता है।
WordPad Application in Computer
WORD PAD: Word PadApplication Accessories के अंदर मिलती है। यह नोट पैड एप्लीकेशन एडवांसिंग वर्जन है क्योंकि इसमें नोट पैड से ज्यादा सुविधायें हैं। इस एप्लीकेशन को वर्ड सेसिंग एप्लीकेशन भी कहा जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा लेटर व डाक्यूमेंट जैसे कार्य कर कते हैं।
इसके अंदर एप्लीकेशन को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑपशन दिये गये हैं कलर्स, बुलेट्स, फौंट इत्यादि। वर्डपैड की फाईल का एक्टेंशन । DOC होता है। वर्ड पैड की विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में बनी बनाई आती है।
How to use notepad on mobile
आजकल इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में (How to use notepad in mobile) कंप्यूटर के साथ-साथ आपके मोबाइल पर भी नोटपैड का बहुत उपयोग किया जाता है। आप किसी भी टैक्स को लिखते हैं। वॉइस गूगल के माध्यम से या आप कीवर्ड का इस्तेमाल करके कोई भी वर्ड लिखते हैं, अक्षर लिखते हैं। तो आप अपने मोबाइल के नोट पैड का इस्तेमाल करके भी उसमें File Save रख सकते हैं। उस फाइल को आप शेयर कर सकते हैं नोटपैड देखा जाए तो बहुत ही मोबाइल में उपयोग किया जाता है।
और अधिक पढ़ें: Interface of Windows कंप्यूटर में विंडोज़ की मूल संरचना और टास्कबार
Tage:-#What is notepad in computer, #How to use notepad, #How to compare two files in notepad, #What is notepad in Hindi, #How to use notepad, #What is notepad in Hindi.