ENTERTAINMENT MENU, इंटरटेनमेंट मेनू ऑफ कंप्यूटर बेशक इंफॉर्मेशन इन हिंदी

 हमारे सिस्टम में बहुत कुछ ऐसे मेनू अवेलेबल होते हैं जिनकी जानकारी या तो हमें होती है या जानकारी के अभाव के कारण पता नहीं होता है। चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको चार ऐसे मीनू के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो इंटरटेनमेंट मेनू (ENTERTAINMENT MENU) कह सकते हैं जो हमारे मनोरंजन के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं चलिए क्रमबद्ध तरीके से जानते हैं, ENTERTAINMENT MENU ऑफ कंप्यूटर,

ENTERTAINMENT MENU OF COMPUTER


1-CD Player (कंप्यूटर सीडी डीवीडी प्लेयर) 


इस एप्लीकेशन के द्वारा आडियो सॉग सुन सकते हैं। इसमें केवल । WAV और MP3 Extension वाली फाईलों को ही चला सकते है। यह ऑप्शन एक्सेसरीज मेनू के इंटरटेनमेंट मेनू में मिलता है। इस ऑप्शन को चलाने के लिए कम्प्यूटर में साउण्ड कार्ड, स्पीकर और सी.डी. रोम का होना जरूरी है।


2-Media Player (ऑडियो वीडियो मीडिया प्लेयर) 


यह ऑप्शन एसेसरीज मेनू के इंटरटेनमेंट मेनू में मिलता है। इसके द्वारा मूवी या पिक्चर देखी जा सकती है। इसमें सिर्फ डैट एक्टेंशन वाली फाईलों को ही चला सकते हैं। इस आप्शन को चलाने के लिए कम्प्यूटर में साउण्ड कार्ड, स्पीकर और सीडी रोम का होना जरूरी है।


3-Sound Recorder (ऑडियो साउंड रिकॉर्डर) 


इसके द्वारा आडियो साउण्ड पर एडीटिंग कर सकते हैं। इसमें ऑन लाईन और ऑफ लाईन नों प्रकार के साउण्ड पर कार्य किया जा सकता है। इसमें WAV Extension वाली फाईलों को ओपन किया जा सकता है। यह ऑप्शन एक्सेसरीज मेनू के इंटरटेनमेंट मेनू में मिलता है। इस सॉपशन को चलाने के लिए कम्प्यूटर में साउंड कार्ड स्पेस और सीडी रोम का होना जरूरी है।


4-Volume Control (ऑडियो वीडियो साउंड कंट्रोलर) 


इस ऑप्शन से अपने कम्प्यूटर सिस्टम के आडियो व विडियो दोनों के साउण्ड को कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे-साउण्ड बढ़ाना व कम करना, थ्रीडी इफेक्ट्स डालना, बैलेंस करना, इक्वेलाईजर सेट करना इत्यादि। ये ऑप्शन एसेसरीज मेनू के इंटरटेनमेंट मेनू में मिलता है। इस आप्शन को चलाने के लिए कम्प्यूटर में साउण्ड कार्ड और सी.डी. रोम का होना जरूरी है।


निष्कर्ष:-


इस प्रकार से आपकी कंप्यूटर सिस्टम में यह इंटरटेनमेंट मेनू (ENTERTAINMENT MENU) आपको बहुत ही उपयोगी होते हैं Volume को कम करना तेज करना पिक्चर को कैसे देखना है साउंड रिकॉर्ड (Sound Recorder) कैसे करना है CD Player और डीवीडी प्लेयर में किसी भी मूवी या सॉफ्टवेयर को कैसे इंस्टॉल करने में सहायता करते हैं अधिक जानकारी पड़ी है और अधिक कंप्यूटर से रिलेटेड पोस्ट पढ़े,


कंप्यूटर जानकारी के लिए और अधिक पढ़ें:


1-Input And Output Ports Advantage And Disadvantage-इनपुट और आउटपुट में अंत

2-Purchase Software, सॉफ़्टवेयर ख़रीदने के लिए मेल कैसे लिखें?

3-Downloading ki Aavashyakata कब पड़ती है लिखिए? डाउनलोडिंग की आवश्यकता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ