Computer Control Panel के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। Windows 7 कण्ट्रोल पैनल पर विस्तार से Jnakari, कंट्रोल पैनल क्या है इसके उपयोग kya hai? इसके मेनू क्या-क्या है? और इन मेनू में क्या-क्या प्रोसेस होती है? कंप्यूटर Control Panel की जानकारी आपके साथ शेयर की जा रही है। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें यह जानकारी बहुत ही उपयोगी होने वाली है तो चलिए जानते हैं। कंप्यूटर Control Panel के बारे में, दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं जैसे ही आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आप को कंट्रोल पैनल दिखाई देता है और जब आप कंट्रोल पैनल पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपकी कंप्यूटर के तमाम सिस्टम ओपन हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं कुछ Control Panel मीनू के बारे में,
Control Panal |
कंप्यूटर कंट्रोल पैनल के बारे में (Control Panal)
1-न्यू हार्डवेयर कम्पोनेंट (Add New Hardware)
इस Control Panel के द्वारा अपने कम्प्यूटर के अंदर किसी न्यू हार्डवेयर कम्पोनेंट को एड कर सकते हैं। इस ऑप्शन की मदद से नये हार्डवेयर के कम्पोनेंट को इंस्टॉल किया जाता है। यह ऑप्शन अपने आप हमारे कम्प्यूटर से जुड़े नये हार्डवेयर कम्पोनेंट को रीड कर लेता है इसके पश्चात् उस हार्डवेयर कम्पोनेंट का ड्राईवर इन्सटाल किया जाता है।
Add New Hardware Wizard
This wizard installs the software for a new hardware device. Before continuing, close any open programs. To begin installing the software for your new device.
कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में और अधिक विस्तार से जान सकते हैं जिसके लिंक नीचे दिए गए हैं।
1. Input And Output Ports Advantage And Disadvantage-इनपुट और आउटपुट में अंतर
2. कंप्यूटर टेक्नोलॉजी जनरेशन के उदाहरण Generation of Computer In Hindi
3. कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की फुल परिभाषा बताएँ? कंप्यूटर की जानकारी हिन्दी में
2-डेट और सिस्टम टाईम (Date & Time)
इस एप्लीकेशन के द्वारा यूजर सिस्टम डेट और सिस्टम टाईम देख सकता है। यह एप्लीकेशन सिस्टम डेट और सिस्टम टाईम को ग्राफिकल रूप में दर्शाता है। जरूरत पड़ने पर डेट और टाईम बदल भी सकते हैं। इसके द्वारा टाईम डिजिटल और एनालॉग दोनों तरीके से देख सकते हैं तथा किसी भी महीने और साल की डेट को देख सकते हैं। सीपीयू के मदर बोर्ड के अंदर एक सेल लगा रहता है जिसके द्वारा ही वह डेट और टाईम डिस्प्ले करता है।
3-इन्सटॉल साफ्टवेयर रिमूव (Add Remove Program)
Control Panel के द्वारा इन्सटॉल साफ्टवेयर कम्प्यूटर के अंदर नये साफ्टवेयर को इन्सटॉल कर सकते हैं और उनसे पहल से को रिमूव भी कर सकते हैं। यह प्रोग्राम रिमुव करते वक्त उस साफ्टवेयर की सभी फाईलें अपने आप ढूँढकर रिमुव कर देता है।
Add / Remove Programs Properties
To install a new program from a floppy disk or CD-ROM drive, click Install. The following software can be automatically removed by Windows. To remove a program or to modify its installed components, select it from the list and click Add / Remove.
Control Panel के अलावा आप सॉफ्टवेयर के और अधिक जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक दिए हैं जिनको पढ़कर कि आप सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
1. Purchase Software, सॉफ़्टवेयर ख़रीदने के लिए मेल कैसे लिखें?
2. जाने Computer Software क्या है सॉफ्टवेयर के प्रकार और भाग
3. जाने Translator software क्या है? Compiler and Interpreter के बीच अंतर
4-माउस एप्लीकेशन (Mouse)
इस एप्लीकेशन के माध्यम से माउस की प्रापर्टी को बदल सकते हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिये रहते हैं जिनके द्वारा माउस के कार्य करने की विधि को बदला जा सकता है।
1. डबल क्लिक की स्पीड को कम या ज्यादा करना।
2. माउस के प्वाइंटर का शेप अलग-अलग कार्य के अनुसार बदलना।
3. माउस के मूव करने की गति को कम या ज्यादा करना।
4. उस के ट्रेल ऑप्शन को एप्लाई करना।
5. माउस को लेफ्ट हैण्ड अथवा राईट हैण्ड के मुताबिक सेट करना। कर्सर फाइल का एक्सटेंशन। CUR होता है।
Mouse Properties
Buttons Pointers Motion Fulton configuration clAchtshanded Left-handed Loft Buttons Normal Select Normal Drag Right Button • Context Menu Special Drag Double-click speed Test area: Slow-Fast OK Cancel
इसके अलावा इसे भी पढ़ें:
1. Computer Input Devices के प्रयोग की जानकारी जाने कंप्यूटर इनपुट डिवाइस
2. Basic of Computer आउटपुट इनपुट स्टोरेज डिवाइसेज। जाने मिनी जानकारी
5-मॉनीटर का डिस्प्ले (Display)
इस Control Panel आप्शन के द्वारा मॉनीटर का डिस्प्ले बदल सकते हैं। जैसे बैकग्राउण्ड बदलना स्क्रीन सेवर बदलना, सेटिंग बदलना इत्यादि।
1) Background: इस आप्शन से डेस्क टॉप का बैकग्राउण्ड बदला जा सकता है। जैसे बने-बनाये वॉल पेपर बैकग्राउण्ड में लाये जा सकते हैं और पेंट ब्रश में बनाये गये पेपर को भी बैकग्राउण्ड में लाया जा सकता है।
2) Screen Saver: इस ऑप्शन के द्वारा हम अपनी स्क्रीन को सेव कर सकते हैं। अगर पासवर्ड दे दिया है तो स्क्रीन सेवर तभी हटेगा जब सही पासवर्ड डालेंगे।
3) Apperance: Apperance के माध्यम से विंडो में डिस्ले होने वाली अलग-अलग विंडोज का एपियरेंस बदल सकते हैं। जैसे विंडो का कलर, टाईटल बार का कलर, मेनू का कलर इत्यादि और अपनी खुद की कलर सेटिंग को सेव भी कर सकते हैं।
4) Setting: इस ऑप्शन से कम्प्यूटर के कलर्स को और कम्प्यूटर के पिक्सल साईज को कम या ज्यादा किया जा सकता है।
Display Properties?
Background Screen Saver Appearance Elects. Web Settings Browse Wallpaper Select nHTMLDocumentaa picture JINCIPE 1stbook Black Thatch Blue Rivets Bubbles OK Cancel
6-प्रिंटर की प्रापर्टी (Printer)
इस Control Panel ऑप्शन के द्वारा कम्प्यूटर में नये प्रिंटर इंस्टॉल कर सकते हैं और पहले से इस्टाल किये गये प्रिंटर की प्रापर्टी को भी बदल सकते है। जैसे कलर या लेक एण्ड व्हाईट प्रिटिश निकालना लाईट अथवा डार्क प्रिंट निकालना पोरट्रेट अथवा लेण्डस्केप में प्रिंट निकालना आदि।
नये प्रिटर को इंस्टॉल करना:-नये प्रिटर को इस्टॉल करने से पहले प्रिंटर को कम्प्यूटर में जोड़ा जाता है उसके बाद एड न्यू प्रिंटर पर डबल क्लिक करते हैं तब प्रिंटर विजार्ड विंडो डिस्प्ले होती है।
स्टेप
1. पहले नेक्स्ट बटन पर क्लिक किया जाता है।
2. फिर नेटवर्क के टाईप को सलेक्ट करते हैं। लोकल या नेटवर्क लोकल पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
3. इस स्टेप में ड्राईवर का नाम सलेक्ट किया जाता है। इसमें मैनुफैक्चरिंग व ड्राईवर की लिस्ट दी रहती है। ड्राईवर सलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं।
4. इस स्टेप में प्रिंटर का पोर्ट सलेक्ट करते हैं। बाई डिफाल्ट कम्प्यूटर खुद पोर्ट को सलेक्ट कर लेता है इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे। जिसमें हम पेपर लगाते हैं उसे पोर्ट कहते हैं।
5. इस प्रिंटर में डिफाल्ट प्रिंटर बनाया जाता है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
6. इस स्टेप में टेस्ट पेज प्रिंट करवाया जाता है और फिर फिनिश पर क्लिक किया जाता है।
प्रिंटर के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी पूर्ण लिंक को क्लिक कर अधिक पढ़ें।
1. जाने कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस प्रिंटर (Computer Output Devices Printer) के बारे में खास
2. Computer Monitor क्या है? मॉनिटर के बारे में हिन्दी जानकारी
Tage:-#control panel, #control panel windows 7, #control box in computer, #open control panel, #features of control panel, #control panel shortcut.